Government Degree College, Kotla Khurd, Una, H.P

Orientation Programme 2025-26

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स यूनिट ने मनाया वर्ल्ड स्काउट स्कार्फ डे

आज 1 अगस्त 2025 को लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स यूनिट ने वर्ल्ड स्काउट स्कार्फ डे मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर (रोवर्स) डॉ. एस. के. बंसल थे। इस आयोजन को बीएसजी यूनिट की रेंजर लीडर, असिस्टेंट प्रोफेसर कनिका शर्मा और यूनिट की रेंजर्स ने मिलकर आयोजित किया था।

इस अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बी.ए. तृतीय वर्ष की वनिता ने पहला, बी.ए. तृतीय वर्ष की दीपिका जस्सल ने दूसरा, और बीबीए प्रथम सेमेस्टर की श्रेया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. बंसल ने वर्ल्ड स्काउट स्कार्फ डे का महत्व समझाया और सभी रेंजर्स को बताया कि वे किस प्रकार भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से परमात्मा, समाज और खुद के प्रति खुद को समर्पित कर सकते हैं।

इस अवसर पर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राज कुमार (स्टेट सेक्रेटरी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स) ने भी अपनी स्काउटिंग यात्रा के बारे में बताते हुए साझा किया कि स्काउटिंग ने उनके व्यक्तित्व और अनुभव को कैसे बेहतर बनाया।

कार्यक्रम में, सभी स्काउटिंग रेंजर्स, लीडर्स और मेहमानों ने एक ग्रुप सेल्फी लेकर उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया और वर्ल्ड स्काउट्स स्कार्फ डे का सोशल मीडिया कैंपेन चलाया। इसके साथ ही, सामुदायिक सेवा के हिस्से के रूप में, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स यूनिट ने कैंपस में एक पौधा भी लगाया।

कार्यक्रम के अंत में, महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. रमन जसवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 04.08.2025 को लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द के चुनावी साक्षरता क्लब के द्वारा आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. राज कुमार रहे । इस जागरूकता कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर चुनावी साक्षरता क्लब के समन्वयक प्रोफेसर मदनलाल ने बताया कि इस क्लब के सदस्य आने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अपने परिवार समाज और आसपास के क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. डा. रमन जसवाल, ,प्रो सन्नी, प्रो. ओंकार सिंह, प्रो. कनिका, प्रो नीना कुमारी,  इत्यादि मौजूद रहेI

Scroll to Top